पीएम की 30 दिसंबर रैली के दौरान भाजपा ने रोकी विजय यात्रा

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव जल्द होने कगार पर है, जिसे देख तमाम पार्टियों द्वारा चुनावी शंखनाद प्रदेशभर में किया जा रहा है। चुनाव की नजदीकी को देख भाजपा पार्टी भी चुनावी रणनीति के तहत जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने के प्रयास में जुटी हुई है। चुनावी नजदीकी से भाजपा ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए विजय संकल्प यात्रा को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लिए रवाना कर दिया है, वहीं अब 30 दिसंबर को पीएम मोदी हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसे देखते हुए भाजपा ने पीएम की रैली के तीन दिन पहले ही भाजपा विजय संकल्प यात्रा को रोक दिया है।

यह भी पढ़े- हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन

विजय यात्रा के मीडिया प्रमुख प्रकाश रावत द्वारा बताया कि भाजपा विजय संकल्प यात्रा 28 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचेगी, इस दौरान यात्रा काठगोदाम से दोपहर तीन बजे के आसपास पटेल चौक तक जाएगी। पटेल चौक के बाद यात्रा को तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा, पीएम की जनसभा को देखते हुए यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है, साथ ही प्रकाश रावत ने कहा कि एक जनवरी को यात्रा फिर से शुरु कर दी जाएगी, जो कालाढूंगी से निकलते हुए रामनगर और फिर खटीमा पहुंचेगी। विजय यात्रा और प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं से लेकर लोगों तक जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

सिमरन बिंजोला

More From Author

पीएम मोदी 30 दिसंबर हल्द्वानी दौरे पर कुमाऊं को देंगे बड़ी सौगात

कई योजनाओं का हिस्सा रहे सीएम योगी के इकोनॉमिक एडवाईजर ने दिया त्यागपत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *