उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, मुख्यमंत्री धामी ने प्रकट करी संवेदनाएं…..राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही

 

 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने स्थानिय जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल, उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के पास धराली में बादल फटने की खबर सामने आई है, जिस कारण खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई, पानी का बहाव इतना तेज था कि मलबे की जद में आकर 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। हालांकि, राज्य सरकार और स्थानिय प्रशासन की सहायता से NDRF व SDRF की टीमें मौके पर पंहुच गई और राहत बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में हुए हादसे पर संवेदनाएं प्रकट करी हैं, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस दुखद हादसे पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करी हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रकट करी संवेदनाएं

 

उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है जिसमें एनडीआरएफ एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग शामिल हैं। मुख्यमंत्री धामी ने हादसे में पीड़ित स्थानियों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द राहत और बचाव का कार्य किया जाए। सेना के लोग, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग कोशिश कर रहा है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी को बचाया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं । मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

 

उत्तरकाशी में हुए इस हादसे के बाद प्रशासन ने युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य को शुरु कर दिया है। उत्तरकाशी पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि, “उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। उत्तरकाशी में हर्षिल के समीप खीरगाड़ क्षेत्र स्थित धाराली गांव में भीषण भूस्खलन हुआ। मलबे और पानी का तेज बहाव गांव तक पहुंच गया, जिससे हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही सेना की आइबेक्स ब्रिगेड के जवानों को मौके पर रवाना किया गया। जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव के अनुसार सेना की टुकड़ी ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अब तक हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें मौके पर डटी हुई हैं। संकट की इस घड़ी में सेना हरसंभव मदद को तैयार है।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

हरिद्वार में चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही गंगा, बीते 24 घंटे में कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज….खतरे की बजी घंटी

उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन प्रभावित, सीमांत जिलों का टूटा आपसी संपर्क…..उफान पर हैं नदियां