टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे 5वें दिन भी बंद: चंपावत-पिथौरागढ़ का संपर्क टूटा, जरूरी वस्तुओं की किल्लत बढ़ी

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर फंसे वाहन, प्रशासन अलर्ट

 

 

चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के बीच टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर हाईवे पर मूसलाधार बारिश के कारण लगातार पांच दिनों से आवाजाही पूरी तरह बंद है, जिससे दोनों जिलों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। स्वाला और संतोला डेंजर जोन में भारी मलबा जमा होने से सड़क खोलने की कोशिशें लगातार विफल हो रही हैं, वहीं प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। सड़कों के बंद होने के कारण रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की किल्लत महसूस हो रही है और उत्तराखंड परिवहन निगम व व्यापारियों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। जिले की प्रमुख नदियां भी खतरे के निशान पर बह रही हैं और टनकपुर व बनबसा के मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। कुमाऊं मंडल के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खुद फील्ड में रहकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जनता से सतर्क रहने, यात्रा टालने तथा नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है। प्रशासन द्वारा आंतरिक मार्गों को खोलने के कार्य भी जारी हैं, जिससे सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास हो रहा है।

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड सरकार का एक्शन मोड, तीनों ऊर्जा निगमों में छह माह के लिए हड़ताल पर बैन….भेजा कर्मचारियों को हड़ताल प्रतिबंधित करने का पत्र

नैनीताल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर भूस्खलन से कई मार्ग बंद….मेला परिसर में जलभराव से व्यापारियों को नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *