उत्तराखंड सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार शाम अचानक राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सा सुविधाओं तथा समग्र व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपचाराधीन मरीजों एवं उनके परिजनों से सीधे संवाद स्थापित कर स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने मरीजों का हालचाल पूछते हुए डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन से उपचार की गुणवत्ता तथा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने अस्पताल परिसर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को मरीजों और उनके साथ रहने वाले तीमारदारों के लिए सुविधाओं को और बेहतर बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए। प्रतीक्षालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले तीमारदार स्वास्थ्य सेवाओं की प्रक्रिया का अहम हिस्सा हैं, इसलिए उनके लिए पेयजल, पंखे और पर्याप्त बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों और उनके परिजनों को मानसिक रूप से सहज माहौल उपलब्ध हो, ताकि वे बेहतर ढंग से उपचार प्रक्रिया में सहयोग कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है और आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
रखरखाव और मरीज-तीमारदारों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के दिए निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अस्पताल में साफ-सफाई, नियमित सैनिटाइजेशन, रंग-रोगन और रखरखाव का कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल केवल इलाज का स्थान नहीं है, बल्कि यह ऐसा केंद्र है जहां मरीजों को शारीरिक और भावनात्मक संबल मिलता है और उनके परिजनों को भी मानसिक शांति प्राप्त होती है, इसलिए यहां स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान इस बात पर विशेष जोर दिया कि अस्पतालों में आने वाले तीमारदारों का आराम और सम्मान भी सरकार की प्राथमिकता है और उन्हें बुनियादी सुविधाओं से किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले हर व्यक्ति को सर्वोत्तम और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों और इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
