उत्तराखंड में आफत की झमाझम जारी, आज देहरादून-पिथौरागढ़ में विशेष अलर्ट…जानिए मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में आफत की झमाझम जारी

 

उत्तराखंड में सितंबर का आधा महीना बीत जाने के बावजूद भी भारी बारिश और आपदा की मार जारी है। बीते मंगलवार को देहरादून में हुई मूसलधार बारिश ने कई सड़कों और पुलों को तोड़ डाला, जिससे आवागमन बाधित हो गया। इस बारिश से जुड़े हादसों में 15 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 13 देहरादून जिले से थे, जबकि 16 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं और 3 लोग घायल हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जानकारी दी है कि पश्चिमी भारत से मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन उत्तराखंड में इसकी सक्रियता सामान्य से अधिक बनी हुई है। टिहरी के देवप्रयाग और पिथौरागढ़ में 190 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि देहरादून में भी सामान्य से ज्यादा वर्षा दर्ज हुई। मौसम विभाग ने आज बुधवार को देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए भारी बारिश को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया है।

 

जानिए मौसम का पूर्वानुमान

 

मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार 17 सितम्बर को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिलों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है। विशेष रूप से देहरादून और नैनीताल जिलों के लिए तीव्र से अति तीव्र बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन-चमक की आशंका है। देहरादून में आज आसमान सामान्य से आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। यहां का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

PM Modi turns 75

PM Modi turns 75: इन बॉलीवुड सेलेब्स ने किया नरेंद्र मोदी को खास अंदाज में विश

PM Modi Birthday

PM Modi Birthday: राहुल गांधी, खरगे और कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *