उत्तराखंड मौसम अपडेट: देहरादून में चटख धूप, नैनीताल-उत्तरकाशी समेत 6 जिलों में बारिश के आसार

उत्तराखंड मौसम अपडेट,देहरादून में चटख धूप

 

उत्तराखंड में इस समय ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिलने से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया, जिससे दिनभर तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि, नैनीताल और उत्तरकाशी समेत छह जिलों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

 

उत्तराखंड में धूप से बढ़ी उमसभरी गर्मी, दून में पारा 34 डिग्री पार

 

उत्तराखंड में इन दिनों चटख धूप और साफ आसमान के कारण गर्मी बढ़ गई है। राजधानी देहरादून में सुबह से ही आसमान पूरी तरह साफ रहा और दिनभर तेज धूप निकलने से उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। बारिश का दौर थमने के बाद अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। वहीं, पहाड़ी जिलों में भी पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे मौसम और अधिक गर्म महसूस हो रहा है।

 

जानिए मौसम का पूर्वानुमान

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रह सकता है और कई इलाकों में धूप खिली रहेगी। हालांकि, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने के साथ हल्की वर्षा व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। वहीं शेष जिलों में मौसम साफ रहने और धूप खिली रहने का पूर्वानुमान है।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

चंपावत में भर्ती पेपर लीक को लेकर भड़का युवा आक्रोश, सीबीआई जांच व परीक्षा रद्द की मांग

उत्तराखंड में फ्लाइंग सर्वे के बाद भू-सत्यापन की तैयारी, चार निकायों में डिजिटल भूमि रिकॉर्ड का काम जारी