उत्तराखंड में मानसून चल पड़ा विदाई की ओर
उत्तराखंड में अब मानसून धीरे-धीरे अपनी विदाई लेने लगा है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बरसात का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहेगा। ताजा अपडेट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राज्य के कुछ हिस्सों से पीछे हटना शुरू कर दिया है और इसकी विदाई की लाइन हरिद्वार और रामपुर से होकर गुजर रही है। अगले 2-3 दिनों में मानसून और आगे बढ़ने की संभावना है। 25 सितंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है, जिसका असर अब उत्तराखंड में भी दिख रहा है। सितंबर का महीना इस बार सामान्य से अधिक बारिश वाला रहा, जिससे पहाड़ों की हरीतिमा बढ़ी, लेकिन साथ ही लैंडस्लाइड और आपदाओं का खतरा भी बना रहा।
धूप-छांव के बीच हल्की फुहारें, तापमान सामान्य से ऊपर
उत्तराखंड में आज का मौसम न ज्यादा गर्म है और न ही ठंडा, जहां हल्की फुहारों और धूप का संतुलित मिश्रण देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, हालांकि इसके लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है। मैदानी क्षेत्रों जैसे देहरादून में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि पहाड़ी इलाकों में यह 25-28 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, जो सामान्य से 2 से 4 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर ही रहेगा, जिससे रातें सुहावनी प्रतीत होंगी। आकाश में बादलों का आना-जाना जारी रहेगा और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मानसून की विदाई शुरू होने के बावजूद 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी, खासकर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में। वहीं, 2 से 8 अक्टूबर के बीच बारिश सामान्य से अधिक हो सकती है, जबकि तापमान सामान्य या थोड़ा नीचे रह सकता है, सिवाय पश्चिमी हिमालय में जहां गर्मी का असर बना रहेगा।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

