Uttarkashi : रोटी पर थूक लगाने वाले वीडियो के वायरल होते ही मचा हंगामा

uttarkashi news :  उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में पुलिस चोकी के पास एक होटल में तन्दूरी रोटी बनाते समय रोटियों पर थूक लगाते हुए एक धर्म विशेष के युवक को हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने रंगें हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। रोटी पर थूक लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क गया, और व्यापारियों ने काफी देर तक अपनी दुकानों को बन्द रखा। त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर होटल को सीज कर दिया है। वहीं युवक द्वारा रोटी पर थूक लगाने के वीडियो वायरल होने के बाद मां गंगा के मायके उत्तरकाशी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। व्यापारियों द्वारा दोपहर तक अपनी दुकानों को बन्द रखकर विरोध जताया गया।

एस. पी. उत्तरकाशी ने लोगों से संयम बरतने की अपील की

वहीं हिन्दू संगठनों के द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जिला मुख्यालय में हो रही ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि उत्तरकाशी की डेमोग्राफी को चेंज करने के लिए ऐसे षडयंत्र किए जा रहे हैं, जो कि बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। वहीं एस. पी. उत्तरकाशी द्वारा लोगों से संयम बरतने की अपील की गयी है। जनपद उत्तरकाशी में पहले ही मस्जिद विवाद चल रहा है, तो वहीं मस्जिद को लेकर बड़ा आन्दोलन भी हो चुका है। अब ऐसे में थूक जिहाद ने इस मामले में आग में घी डालने का काम किया है। फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा सभी संगठनों की मिटिंग बुलाई गयी है। तो वहीं हिंदू संगठन से जुड़े लोगों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है।

 

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की हलचल तेज, सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे पर टिकी निगाहें

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने लखनऊ में संत साईं चांडूराम जी को पुष्प अर्पित कर किया सम्मान