Shreyas Iyer : भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद उन्हें सिडनी के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है।जानकारी के अनुसार, फील्डिंग के दौरान अय्यर कैच लेने की कोशिश में तेज़ी से दौड़े और मैदान पर गिर पड़े। इस दौरान उनकी बाईं पसलियों में चोट लग गई। डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नज़र बनाए हुए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी अय्यर की चोट की पुष्टि की है। टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल उन्हें पूर्ण आराम और निगरानी में रखने का निर्णय लिया है।
इस दौरान चोटिल हुए श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर हाल के महीनों में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम का अहम हिस्सा माने जाते हैं। उनके चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं। यह घटना तब हुई जब ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान कैरी ने हर्षित राणा की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला। बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़े अय्यर ने तेजी से दौड़ लगाई और सफलतापूर्वक कैच पकड़ा लिया, लेकिन जमीन पर गिरते समय उनकी बाईं पसलियों पर जोरदार झटका लगा। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रेयस की हेल्थ पर जानकारी दी थी और बताया था कि इस बल्लेबाज को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
सिमरन बिंजोला
