Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir: 24 नवंबर के बाद राम मंदिर जाने का प्लैन तो जान ले ये जरुरी एडवाइजरी

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में 25 नवंबर को विवाह पंचमी और ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जैसी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इस दिन भगवान राम और माता जानकी के विवाह का भी आयोजन किया जाएगा।

मंदिर में कार्यक्रम की तैयारी के चलते 24 नवंबर की शाम से दर्शन बंद रहेंगे। दर्शन 26 नवंबर की सुबह 7 बजे फिर से शुरू होंगे।

चंपत राय ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय पूरे देश को न्योता दिया गया था, लेकिन इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को प्राथमिकता दी गई है। मंदिर में निर्माण के कारण बैठने की जगह कम होने के कारण प्रवेश सीमित रहेगा।

ध्वजारोहण के दिन, यानी 25 नवंबर को सुबह 8 बजे प्रवेश शुरू होगा और कार्यक्रम दोपहर 2 बजे तक संपन्न होगा। आमंत्रित अतिथियों को कार्यक्रम के बाद लाइन में लगाकर दर्शन कराया जाएगा।

राम मंदिर के मुख्य शिखर पर त्रिकोणीय ध्वज लगाया जाएगा, जिसकी ऊंचाई 190 फीट है। ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित अतिथियों के ठहरने के लिए ट्रस्ट ने 1600 कमरे की व्यवस्था की है।

मंदिर इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियों में है, इसलिए भक्तों और आगंतुकों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा उसी अनुसार तय करें और मंदिर खुलने के बाद दर्शन के लिए आएं।

Read more:- भारत के 10 अद्भुत ऐतिहासिक मंदिर, जहां ज़रूर जाएं.

More From Author

Amitabh Bachchan

धर्मेंद्र की तबियत जानकर Amitabh Bachchan हुए भावुक, सोशल मीडिया पर जताया दुख

PAN Card

रैंडम नहीं, सोच-समझकर बनाए जाते हैं PAN Card के नंबर,जानिए हर डिजिट का असली मतलब