चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश सहीत पांच राज्यों में विधानसभा की तारीख घोषित कर दी है जहां इस बार यूपी में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभआ सीटें हैं जहां वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश ने विधानसभा चुनावों में भाजपा को शानदार सफलता मिली थी जिसके बाद उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभआ का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त हो जाएगा। यूपी में सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा सातवें चरण के मतदान के लिए 10 फरवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और 17 फरवरी तक यह नामांकन दाखिल कर दिए जाएंगे जबकि यूपी में छठे चरण के चुनाव 3 मार्च को होंगे।
पांचवे चरण के चुनाव के लिए 27 फरवरी को होंगे चौथे चरण के चुनाव 23 फरवरी को होंगे तीसरे चरण के चुनाव 20 फरवरी को दूसरे चरण के चुनाव 14 फरवरी को पहले चरण के 10 फरवरी को होंगे।
यह भी पढ़ें-पांच राज्यों में सात चरणों में होंगे चुनाव, 10 मार्च को मतगणना
साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस बार चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले सभी अधिकारियों का संपूर्ण टीकाकरण होना आवश्यक होगा और चुनाव से संबंधित अधिकारियों को अग्रिम मोर्चे के कर्मियो का दर्जा दिए जाने संबंधी आदेश जारी हो चुके हैं।
आरती राणा