Delhi Crime Branch : नई दिल्ली, 1 जनवरी 2026 : नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। द्वारका यूनिट ने एक अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.034 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। यह कार्रवाई नए साल की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई की योजना को नाकाम बनाने में कामयाब रही।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और बरामदगी
पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को पकड़ा है: अंशुल राणा (इंदरपुरी का रहने वाला)
गंगा प्रसाद उर्फ विक्की (मादीपुर का रहने वाला)
इनके पास से न सिर्फ 2.034 किलो हेरोइन मिली, बल्कि हेरोइन सप्लाई के लिए इस्तेमाल की गई एक स्कूटर और गिरोह चलाने के लिए इस्तेमाल हुए छह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। पुलिस इन फोन से आगे के नेटवर्क का पता लगा रही है।

कैसे पकड़े गए तस्कर?
क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर हर्ष इंदोरा के अनुसार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अंशुल राणा द्वारका सेक्टर-8 में क्वींस वैली स्कूल के पास बड़ी मात्रा में हेरोइन सप्लाई करने वाला है।
इसके बाद एसीपी राजपाल डबास की निगरानी में इंस्पेक्टर पवन सिंह की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को ट्रैक किया। डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास छापा मारकर अंशुल को पकड़ लिया गया। उसके बैग से हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में अंशुल ने खुलासा किया कि हेरोइन उसने गंगा प्रसाद से ली थी। गंगा प्रसाद उत्तर प्रदेश के बरेली से हेरोइन लाता था। इसके बाद इंस्पेक्टर सतीश मलिक की टीम ने लक्ष्मी नगर में छापा मारकर गंगा प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया।
https://hnn24x7.com/indore-contaminated-water/
गिरोह कैसे काम करता था?
आरोपियों ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह था। गंगा प्रसाद बरेली से बड़ी मात्रा में हेरोइन खरीदता और अंशुल को बेचता। अंशुल इसे दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग रिटेलरों और ग्राहकों को ऊंची कीमत पर सप्लाई करता। नए साल की पार्टियों में ड्रग्स की डिमांड ज्यादा होने की वजह से यह खेप खासतौर पर तैयार की गई थी।
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और बरेली के सप्लायर्स की तलाश कर रही है। पूछताछ जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
https://youtu.be/11t6yqC_1hQ?si=LxfACsjeCN3DY272
ड्रग तस्करी पर पुलिस की सख्ती
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार ड्रग तस्करों पर नकेल कस रही है। इस महीने की शुरुआत में भी बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया गया था। अधिकारी कहते हैं कि ऐसे गिरोह युवाओं को निशाना बनाते हैं, इसलिए इन पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है।
यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर को ड्रग-फ्री बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

