Mathura News : उत्तर प्रदेश के वृंदावन में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें अब कानून का कोई डर नहीं रहा है। ताजा मामला सुनरख मार्ग स्थित बाबा गेस्ट हाउस का है, जहां मामूली विवाद के बाद दबंगों ने तीन युवकों को कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
घटना के बाद, पीड़ितों द्वारा की गई शिकायत और वीडियो की वायरल होने से पुलिस कार्रवाई में तेजी आई है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके साथी आकाश राघव (24 वर्ष) को दबंगों ने बंधक बना कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस हमले के बाद से आकाश राघव का कोई सुराग नहीं मिल सका है और वह लापता है।
पीड़ितों के अनुसार घटनाक्रम
पीड़ित कृष्णा पांडे (23 वर्ष), भरत पाल (26 वर्ष), और आकाश राघव श्री रीतेश्वर महाराज के यहां सेवादार के रूप में कार्य करते हैं। उनके मुताबिक, वे बाबा गेस्ट हाउस में मौजूद थे, जहां एक मामूली कहासुनी के बाद आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बाद, हमलावरों ने भय फैलाने के लिए इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘GopalThakur186’ से सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
पुलिस कार्रवाई और फरार आरोपी की तलाश
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी जीतू उर्फ मामा अभी भी फरार है। पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए लापता आकाश राघव की जल्द से जल्द बरामदगी और फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
सीओ सदर का बयान
इस संबंध में सीओ सदर ने बताया, ‘पीड़ितों की तहरीर पर घायल युवकों का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
Read more:- Delhi Crime Branch : दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की हेरोइन जब्त

