Etah News: एटा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 8 साल का मासूम अपनी मां का शव लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंचा। बच्चे ने बताया कि एक साल पहले उसके पिता की मौत हो चुकी थी, और अब गंभीर बीमारी ने उसकी मां नीलम को भी छीन लिया। महिला काफी समय से बीमार चल रही थी और उसका इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में महिला का निधन हो गया। मृतक महिला के बाद न कोई रिश्तेदार साथ था, न कंधा देने वाला, और इस स्थिति में बच्चे ने खुद अपनी मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मासूम ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता के एचआईवी संक्रमित होने के कारण गांव में उनका परिवार अछूत जैसा व्यवहार झेल रहा था। गांव वाले नल से पानी तक नहीं भरने देते थे और कोई भी उनके घर पर आना-जाना नहीं करता था। महिला की मौत के बाद जिला प्रशासन को जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी ली। चाइल्ड हेल्पलाइन, प्रोबेशन विभाग और अन्य संबंधित विभागों की टीमें पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चा हर संभव मदद पाएगा और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इस मासूम की हिम्मत और साहस ने पूरे क्षेत्र के लोगों को भावुक कर दिया।
Read more:- Bihar News: बिहार में अंधविश्वास का खौफनाक मामला, महिला को ‘डायन’ कहकर पीट-पीटकर हत्या

