Amrit Bharat Express Trains : देश की रेल यात्रा में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी 2026 को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें पूर्वोत्तर भारत को उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत से बेहतर जोड़ेंगी। असम के कालियाबोर (नागांव जिला) में पीएम मोदी ने दो ट्रेनों को फ्लैग ऑफ किया, जबकि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तीन और ट्रेनों की शुरुआत हुई। इन ट्रेनों से लाखों यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और सुविधाजनक लंबी दूरी की यात्रा का फायदा मिलेगा।
असम से शुरू हुई दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस
पीएम मोदी ने असम में दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई: कामाख्या (गुवाहाटी)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस – यह ट्रेन असम से हरियाणा तक जाएगी, बीच में पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश से गुजरेगी। इससे दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के लोगों को पूर्वोत्तर से सीधा कनेक्शन मिलेगा।

डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस – ऊपरी असम से लखनऊ तक की यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के कई जिलों को जोड़ेगी, जिसमें गोरखपुर, अयोध्या जैसे शहर शामिल हैं।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा, ‘असम आकर मुझे हमेशा अलग खुशी मिलती है। यह वीरों और प्रतिभाशाली लोगों की धरती है। काजीरंगा में बिताए पल मेरे जीवन के खास अनुभव हैं।” उन्होंने ‘विकास भी विरासत भी’ के मंत्र पर जोर दिया और असम की संस्कृति की तारीफ की।
पश्चिम बंगाल से शुरू हुई तीन नई ट्रेनें
हुगली जिले के सिंगुर में पीएम मोदी ने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली फ्लैग ऑफ किया: हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस – कोलकाता से दिल्ली तक सीधी कनेक्टिविटी, बीच में बिहार, झारखंड और यूपी से होकर।
सियालदह-वाराणसी (बनारस) अमृत भारत एक्सप्रेस – पूर्वी भारत से बनारस तक, तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी सुविधा।
संतरागाछी-तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस – कोलकाता से चेन्नई (तमिलनाडु) तक, ओडिशा और आंध्र प्रदेश से गुजरते हुए।
इन ट्रेनों से पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु जैसे राज्यों को मजबूत रेल संपर्क मिलेगा।
इन ट्रेनों से किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें आम यात्रियों के लिए डिजाइन की गई हैं। इनमें आधुनिक सुविधाएं जैसे बेहतर सीटिंग, साफ-सफाई, LED लाइट्स और सुरक्षा फीचर्स हैं। अभी देश में 34 अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं, इन 5 नई ट्रेनों के बाद संख्या 39 हो जाएगी। ये ट्रेनें छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, परिवारों और तीर्थयात्रियों के लिए किफायती विकल्प हैं। पूर्वोत्तर से उत्तरी भारत की यात्रा अब आसान और तेज होगी।

अन्य रेल प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन
पीएम मोदी ने असम में ₹6,957 करोड़ की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की नींव रखी, जो वन्यजीवों की सुरक्षा और मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने में मदद करेगी। पश्चिम बंगाल में जयरामबाटी-बरोगोपीनाथपुर-मयनापुर नई रेल लाइन और मयनापुर से जयरामबाटी के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू की गई, जिससे बांकुड़ा जिले के लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
ये कदम ‘विकास भी विरासत भी’ के मंत्र को साकार करते हैं। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएंगी, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देंगी। देश की रेल नेटवर्क अब और मजबूत हो रहा है!
यह भी पढ़ें : PM Modi पहली Vande Bharat Sleeper Train को दिखाएंगे हरी झंडी

