Border 2 Box Office Collection Day 4

रिपब्लिक डे पर Border 2 ने की ताबड़तोड़ कमाई, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। 23 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टी का जबरदस्त फायदा उठाया और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है।

‘बॉर्डर 2’ ने कमाई में किया धमाल

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने महज 4 दिनों में देशभर में 177 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं, अगर ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 212.2 करोड़ के पार पहुंच गई है। फिल्म का बजट 275 करोड़ रुपये है और जिस रफ्तार से यह बढ़ रही है, जल्द ही अपना बजट निकालकर मुनाफे में आ जाएगी।

कैसा रहा अब तक का सफर?

  • पहला दिन (शुक्रवार): ₹30 करोड़
  • दूसरा दिन (शनिवार): ₹36.5 करोड़
  • तीसरा दिन (रविवार): ₹54.5 करोड़
  • चौथा दिन (सोमवार/रिपब्लिक डे): ₹53.03 करोड़

फिल्म को दर्शकों की तारीफ का बहुत फायदा मिल रहा है। 26 जनवरी की वजह से फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखा गया। रिपब्लिक डे पर ‘पठान’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी फिल्म गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में ‘बॉर्डर 2’ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इसने ‘फाइटर’ और ‘पद्मावत’ जैसी बड़ी फिल्मों को धोबी पछाड़ दिया है, हालांकि यह शाहरुख खान की ‘पठान’ (68 करोड़) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई।

रिपब्लिक डे पर टॉप कमाई:

  • पठान: ₹68.00 करोड़
  • बॉर्डर 2: ₹56.00 करोड़
  • फाइटर: ₹39.50 करोड़
  • पद्मावत: ₹32.00 करोड़

क्यों उमड़ रही है भीड़?

29 साल पहले आई ‘बॉर्डर’ फिल्म की यादें और सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की नई फौज को देखने के लिए लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर सिनेमाघरों तक पहुंच गए हैं। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी और देशभक्ति के जज्बे ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया है।

फिल्म फिलहाल देशभर में 4800 स्क्रीन्स पर चल रही है और जनता की भारी मांग को देखते हुए कई शहरों में इसके शोज बढ़ा दिए गए हैं। जिस तरह का क्रेज दिख रहा है, यह फिल्म जल्द ही ₹200 करोड़ और फिर ₹500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

Read more:- Border 2 ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

More From Author

UGC Protest

UGC Protest: UGC के नए नियमों पर बवाल, लखनऊ में BJP के 11 पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा

Amazon Layoffs

Amazon Layoffs: अमेज़न में छंटनी का महा-संकट! 16,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी