उत्तराखंड में मकर संक्रांति पर्व आज मनाया जाएगा सभी शुभ कार्य भी आज से शुरु हो जाएंगे, मकर संक्रांति के दिन लोग गंगा में स्नान कर दान पुण्य करते है लेकिन इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा गंगा स्नान पर रोक लगाई गई है, साथ ही स्थानीय से लेकर बाहरी सभी श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार गंगा के तमाम घाटों को सील कर दिया गया है।
मकर संक्रांति पर्व पर गंगा में स्नान करने पर रोक के चलते पुलिस द्वारा हरिद्वार के तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं की रोक के लिए बैरिकेड लगा दिए गए है। पुलिस, पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स को चार जोन और आठ सेक्टरों में बांटते हुए तमाम गंगा घाटों पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी हाल में कोई श्रद्धालु गंगा तट पर न पहुंच जाए।
हरिद्वार सीओ शेखर सुयाल द्वारा कहा गया कि सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देख दिशा- निर्देश जारी किए है कि कोरोना के चलते किसी तरह से भी गंगा में स्नान कार्य नहीं किया जाएगा, जिससे पुलिस प्रशासन की टीम घाटों पर तैनात होकर नियमों को लागू करवा रही है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के संक्रमण को लेकर आज सीएम अरविंद करेंगे प्रेस वार्ता
सीओ शेखर ने बताया कि श्रद्धालुओं को उन घाटों पर भेजा जा रहा है जहां भीड़ को कोरोना दिशा- निर्देशों के साथ अच्छे से संभाला जा सके साथ ही जो लोग दूसरे राज्यों से हरिद्वार के गंगा घाटों पर पहुंच रहे है, उन्हें स्नान पर प्रतिबंध बताकर वापस भेजा जा रहा है वहीं यातायात पुलिस लाइन के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनाती के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है। सभी अधिकारियों, थानाप्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने साथ फोटोग्राफी- वीडियो कैमरा रखे, ताकि लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को सूचित किया जा सके।
सिमरन बिंजोला