CM Yogi Adityanath

सिद्धार्थनगर महोत्सव में CM yogi करेंगे 1052 करोड़ की सौगातों की बौछार

CM yogi : जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर आज यानी बुधवार से भव्य ‘सिद्धार्थनगर महोत्सव’ शुरू होने जा रहा है। इस महोत्सव का उद्घाटन 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस दौरान वे जिले को 1052 करोड़ रुपये की लागत वाली 229 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

बीएसए ग्राउंड में आयोजित होने वाला यह महोत्सव 28 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा। इसमें जिले की कला, संस्कृति और विकास की झलक देखने को मिलेगी।

महोत्सव का कार्यक्रम

महोत्सव का आगाज 28 जनवरी को दीप प्रज्ज्वलन, स्वागत गीत और गणेश वंदना से होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1052 करोड़ रुपये की 229 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम होंगे, और सायंकाल में स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां लोगों का मनोरंजन करेंगी। रात में भजन गायक स्वाति मिश्रा भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगी।

29 जनवरी को कॅरियर काउंसलिंग, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और गायक वी-प्राक की संगीतमय प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनेगी। 30 जनवरी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला जागरूकता कार्यक्रम होंगे, साथ ही कवि सम्मेलन और जिले के कलाकार रूपेश मिश्र की प्रस्तुति रहेगी। बॉलीवुड नाइट में सिने अभिनेता गोविंदा भी शामिल होंगे।

31 जनवरी को स्वास्थ्य, कृषि और जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं पर गोष्ठियां होंगी। शाम को फोक नाइट होगी, और देर रात प्रसिद्ध कवियों जैसे सर्वेश अस्थाना, सुरेश अलबेला, गौरी मिश्रा, अरुण जेमिनी और प्रताप फौजदार के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

किन विभागों को क्या मिला?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बड़े विभागों के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे:

  • लोक निर्माण विभाग (PWD): 437.26 करोड़ रुपये
  • जल निगम: 206.97 करोड़ रुपये
  • सेतु निगम: 129.02 करोड़ रुपये
  • सरयू नहर खंड: 115.93 करोड़ रुपये

इस महोत्सव के दौरान जनपद की सांस्कृतिक धरोहर और विकास कार्यों को प्रमोट किया जाएगा, और क्षेत्रीय लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नए योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।

Read more:- CM Yogi Adityanath ने ‘योगी की पाती’ के जरिए सड़क सुरक्षा पर जताई चिंता

More From Author

Delhi Weather News

Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और ओले, ठंड बढ़ी

CM Ajit Pawar

महाराष्ट्र के CM Ajit Pawar का निधन, पीछे छोड़ी 124 करोड़ की संपत्ति