कांग्रेस के स्टार प्रचारक नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह बीते दिन भाजपा में शामिल हो गए भाजपा में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आज वे लोग छोड़ रहे हैं जिन्होंने निस्वार्थ सेवा की कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं एक भगदड़ सी है मैं किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करुंगा साथ ही आरपीएन सिंह ने कहा कि एक कार्यकर्ता के रुप में राष्ट्र निर्माण में जो भी कर पाऊंगा वो मैं करुंगा मेरे परिवार से कोई भी राजनीति में नहीं है सिर्फ मैं ही राजनीति में हूं।
भाजपा में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह ने पार्टी मुख्यालय में कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथस से मुलाकात की इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य और उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
यह भी पढे़ं-बीजेपी 26 जनवरी को जारी कर सकती है प्रत्याशियों की दूसरी सूची
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के भाजपा में आने की चर्चा काफी समय से चल रही थी आरपीएन सिंह को भाजपा स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है आरपीएन सिंह पिछड़ी जाति सैंथवार कुर्मी से हैं पूर्वांचल में सैंथवार जाति के लोगों की तादाद अच्छी संख्या में है इनका प्रभाव कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया इलाके में हैं।
आरती राणा