समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव व रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी आज लोग से जनसंपर्क करने के लिए लोनी पहुंचेंगे जनसंपर्क कार्यक्रम के बाद दोनों पार्टियों के अध्यक्ष थाना लोनी बॉर्डर पर स्थित रोड़वेज डिपो के पास खाली मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे उपजिलाधिकारी संतोष कुमार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि क्षेत्र में होने वाली मीटिंगे और इंटरनेट मीडिया पर नजर रखी जा रही है।
आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित कार्रवाई की जाएगी। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का गठंबधन हैं गाजियाबाद के पांच सीटों में से करीबन आधी आधी सीटों पर दोनों पार्टियों के प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़ें- अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 10 फरवरी को गाजियाबाद में मतदान होगा जिले में पांचों विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन हो चुका है जिला प्रशासन ने अब नए सिरे से संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया है जिसके तहत साहिबाबाद में 44 तो लोनी में 40 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं पांचों विधानसभा में 157 केंद्र और 442 बूथ संवेदनशील हैं।
आरती राणा