केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी छोड़ हुए सपा में शामिल

उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले योगी कैबिनेट छोड़कर समाजवादी पार्टी खेमें में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की उम्मीदवारी का ऐलान हो गया है पडरौना से विधायक रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट बदल दी गई है इस बार वह पडरौना की जगह कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को बीजेपी के आरपीएन दांव की वजह से सीट बदलनी पड़ी है पडरौना के राजा के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद स्वामी के लिए यह सीट सुरक्षित नही रह गई थी पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के भगवा दल में जाने के बाद से ही स्वामी के सीट बदलने की अटकलें लग रहीं थीं।

स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए फाजिलनगर की लड़ाई भी आसान नहीं होंगी क्योंकि पिछले दो बार से यहां बीजेपी का दबदबा रहा है फाजिलनगर विधानसभा से सीट से बीजेपी ने पुराने नेता और 2012 और 17 में जीते गंगा सिंह कुशवाहा के बेटे सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है गंगा सिंह कुशवाहा जनसंघ के जमाने से ही आरएसएस के करीब रहे यह विधानसभा कुशवाहा बाहुल्य के रुप में जानी जाती है।

यह भी पढ़ें-श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर लगाई आस्था की डुबकी

परिसीमन के बाद 2012 के विधानसभा सभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर गंगा सिहं कुशवाहा सपा के लहर के बावजूद लगभग पांच हजार जीतकर विधानसभा सभा पहुंचे इसके बाद से यह 2017 में सपा के प्रत्याशी को लगभग 42 हजार मतों से हराकर दोबारा विधानसभा पहुंचे।

आरती राणा

More From Author

PM मोदी गाजियाबाद हापुड़ नोएडा के मतदाताओं को करेंगे वर्चिअली संबोधित

मायावती ने आगरा में कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *