उत्तराखंड चुनाव के लिए नैनीताल जिले की पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नैनीताल जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए आज हल्द्वानी से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है, वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल जिले के अंदर लगभग 150 संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं, जिन पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है, साथ ही सुरक्षा के लिए 11 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां उत्तराखंड पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड सहित काफी पुलिस बल तैनात किए गए है।

जिला अधिकारी ने बताया कि सभी संवेदनशील बूथों पर पुलिस की पहली नजर है कोई भी बूथ पर बेवजह उपस्थित पाया गया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के लिए तत्काल कंट्रोल को सूचित किया जाएगा।

यह भी पढे़ं-छत्तीसगढ़ में 1200 लोगों की पांव धोकर करवाई हिंदु धर्म मे वापसी 

चुनाव होगा शांतिपूर्ण तरीके से

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इस बार का चुनाव पूर्व रूप से शांतिपूर्ण तरीके से होगा, शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी और उसके बाद पूरे नैनीताल जिले में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।

सिमरन बिंजोला

More From Author

उत्तराखंड क्रांति दल नेता काशी सिंह ने कहा, हमने बनाया उत्तराखंड

पूर्व सीएम हरीश बोले, उत्तराखंडियत बचाने के लिए कांग्रेस को वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *