पंजाब में सियासी घमासान के बीच आखिरकार पीएम मोदी आज फिर से एंट्रीय कर रहे हैं पीएम मोदी आज जालंधर में रैली को संबोधित करेंगे। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है रैली के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह तैयार है चार दिन से कमिश्नर पुलिस और देहात पुलिस पीएम के दौरे को लेकर रिहर्सल कर रही हैं यहां तक की आदमपुर से जालंधर पीएपी में चौपर में बैठकर पहुंचने तक सुरक्षा प्रबंधों की सारी रिहर्सल की गई है। 5 जनवरी को पीएम के दौरान के दौरान सुरक्षा चूक होने के बाद एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं।
पंजाब में अब मतदान होने में कुछ ही दिन रह गए हैं जिसके चलते आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी पंजाब के होशियारपुर और गुरदासपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के हक में रैली करेंगे इस दौरान उनके निशाने पर अरविंद केजरीवाल रह सकते हैं एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने बीते दिन प्रत्याशियों के हक में रैलियों को संबोधित किया था प्रियंका का कहना था कि कैप्टन अमरिंदर सिहं भाजपा के साथ मिले हुए थे इसलिए उन्हें सीएम पद से हटाया गया।
यह भी पढे़ं-उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया दृष्टि पत्र
केजरीवाल आज होशियारपुर में करेंगे पद यात्रा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंदर केजरीवाल आज होशियारपुर में पद यात्रा करेंगे। इस दौरान आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान भी उनके साथ होंगे। केजरीवाल लगातार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अवैध रेत खनन को लेकर निशाने पर ले रहे हैं।
आरती राणा