गोरखपुर में चौथे चरण का चुनाव प्रचार थमने भाजपा के शीर्ष नेताओं का रुख पूर्वांचल की ओर हो जाएगा इसे लेकर पार्टी नेतृत्व ने कार्य योजना तैयार कर ली है। गोरखपुर में आज गृह मंत्री अमित शाह रोड शो करेंगे, वहीं महराजगंज में पीएम के गरजने की भी संभावना जताई जा रही है।
गोरखपुर और बस्ती मंडल के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी सभाओं के मंच पर हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी, शिवराज चौहान और शाहनवाज हुसैन भी नजर आएंगे।बस्ती में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, देवरिया में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कुशीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभाएं करने की संभावना है, हालांकि इसे लेकर पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।
सभी भाजपा प्रत्याशियों के मुताबिक सभी पार्टी ने अपने-अपने क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा की डिमांड की है ऐसे में पूरी संभावना है कि योगी किसी प्रत्याशी को निराश नहीं करेंगे जनसभा के लिए गोरखपुर बस्ती मंडल के सभी 41 विधानसभा क्षेत्रों में जाने का प्रयास करेंगे बहुत जल्द यह कार्यक्रम भी तय कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- किच्छा में मतदान के दौरान हार्टअटैक से हुई बुजर्ग की मौत
फाजिल नगर में केशव मौर्य की खास डिमांड
फाजिलनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य को जातीय गणित में मात देने के लिए भाजपा प्रत्याशी मे शीर्ष नेतृत्व से केशव मौर्य को लेकर खास डिमांड की है माना जा रहा है कि फाजिल नगर और आसपास के क्षेत्र में केशव मौर्य की कम से कम तीन सभाएं होंगी प्रत्याशी संगठन और केशव मौर्य के बीच सभाओं की तिथि तय करने की बात हो रही है।
आरती राणा