यूपी के मेरठ से कत्ल की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुन आपकी रूह भी कांप जाएगी। मेरठ में बेटी के प्रेम-प्रसंग के चलते माँ-बाप ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मेरठ में लिसाड़ी गेट के पास मिले युवती धड़ की पहचान शालीमार गार्डन निवासी सानिया के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक सानिया का कत्ल उसके माँ-बाप ने ही किया था।दरअसल सानिया का अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था जो कि उसके माता-पिता को मंजूर नहीं था। जिस से परेशान होकर सानिया के माता-पिता ने अपनी ही बेटी का कत्ल कर दिया।
सानिया अक्सर अपने माता-पिता के खाने में नींद की गोलियां मिलाकर अपने प्रेमी से मिलने जाया करती थी। पुलिस ने बताया कि उस रात भी सानिया ने चाय में नींद की गोली मिला दी थी। लेकिन माँ को शक होने पर उन्होंने वो चाय नहीं पी। जब रात को 2 बजे सानिया घर से जाने लगी तो उसकी माँ ने उसे पकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया। जिसके बाद माँ ने उसके हाथ पकड़े और पिता ने जानवर काटने वाले छुरे से उसकी गर्दन काट डाली। यहीं नहीं कत्ल को छुपाने के लिए पिता ने उसके धड़ को साईकिल से लिसाड़ीगेट थाना इलाके के लखीपुरा इलाके में कब्रिस्तान के पास फेंक दिया और सिर को ब्रहमपुरी थाना इलाके के एक नाले में फेंक दिया।