विधायक और हेली कंपनी के प्रबंधक के बीच हुई हाथापाई

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने को लेकर विधायक मनोज रावत की पवन हंस हेली कंपनी के प्रबंधक के साथ हाथापाई हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ फाटा पुलिस चौकी में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्रबंधक से मारपीट के विरोध में हेली कंपनियों ने दो घंटे तक सेवा बंद रखीं।बुधवार को विधायक मनोज रावत केदारनाथ जाने के लिए पवन हंस हेली कंपनी के कार्यालय फाटा पहुंचे।

उन्हें देवस्थनाम बोर्ड के मसले पर तीर्थपुरोहितों की ओर से मुख्यमंत्री से वार्ता करने के लिए वहां जाना था। वे हेलीपैड पर पहुंचे और कर्मचारियों को धाम जाने का कारण बताया। काफी देर बाद भी कंपनी कार्यालय से उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर, विधायक रावत ने कर्मचारियों से बातचीत की। केदारनाथ विधायक मनोज रावत का कहना है कि केदारनाथ यात्रा में हेली कंपनियां लोगों के साथ बदसलूकी कर रही हैं। बार-बार हेली कंपनी प्रबंधन को स्थिति से अवगत कराने के बाद भी उन्हें उचित रिस्पांस नहीं दिया गया। उल्टा हेली कंपनी का प्रबंधक अभद्र तरीके से बातचीत और हाथापाई करने पर उतारू हो गया। दूसरी तरफ पवन हंस हेली कंपनी के प्रबंधक बीसी तिवारी ने बताया कि यात्रियों का स्टाल होने के कारण वह विधायक से थोड़ा इंतजार के लिए कह रहे थे लेकिन वह, मानने को तैयार नहीं थे। वे मारपीट पर उतारू हो गए। इस संबंध में पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है।

More From Author

उत्तराखंड में सात रुपये घटाए जाएंगे पेट्रोल के दाम,जानिए नए रेट

भदोही में शार्ट सर्किट से लगी आग, 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *