आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिन उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने जनसभा संबोधन के बाद वापस दिल्ली लौटने पर कोविड टेस्ट करवाया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से दी। आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पार्टी के नेताओं से लेकर उत्तराखंड वासियों तक हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े-पीएम की 30 दिसंबर रैली के दौरान भाजपा ने रोकी विजय यात्रा
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की रैली में शामिल हुए आप पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने अपना व रैली में शामिल काशीपुर साथियों का काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया। टेस्ट से प्राप्त सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद आज काशीपुर में आम आदमी पार्टी की नवनिर्माण पदयात्रा शुरु की जाएगी। आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी को टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है। रैली में शामिल होने वाले लोगों से संक्रमण का खतरा फैल सकता है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है, वहीं आप पार्टी नेता दीपक बाली द्वारा कहा गया कि रैली से लौटे सभी पदाधिकारियों को एंटीजन टेस्ट के साथ होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है और कहा कि कोरोना महामारी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
सिमरन बिंजोला