यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इलेक्शन में जीत हासिल करने के लिए नेता जनता के साथ-साथ भगवान पर भी निर्भर हैं। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने बयान में भगवान श्री कृष्ण को भी शामिल कर लिया है।
बीते दिन सपा अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया है कि भगवान श्री कृष्ण प्रतिदिन उनके सपने में आकर सपा की सरकार बनने कि बात कहते हैं। सपा अध्यक्ष का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन भगवान सपने में आकर यह बात ना कहते हों।
यह भी पढ़े-कटरा के वैष्णों देवी भवन में मची भगदड़ से हुई 12 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार सपा अध्यक्ष ने यह बात बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने के बाद कही है। बीजेपी सासंद ने सीएम योगी से लेटर में मथुरा से इल्केशन लड़नी की अपील है साथ उन्होंने इस लेटर में लिखा था कि वह यह लेटर भगवान श्री कृष्ण की प्रेरणा से लिख रहे हैं।
सपा सरकार बनने पर आएगा रामराज्य
सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए सपा अध्यक्ष का कहना था कि हमारे सीएम फेल हो चुके हैं तथा उन्हो कोई पास नहीं कर सकता है साथ ही जो उन्हें पास करवाने आ रहे हैं वह भी नहीं करवा सकेंगे। सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि सपा की सरकार बनने पर रामराज्य आएगा।
अंजली सजवाण