आम आदमी पार्टी ने रोजगार गारंटी जागरूकता को लेकर रविवार को बाइक रैली निकाली। आप प्रवक्ता रविंद्र आनंद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने रैली के माध्यम से लोगों को पार्टी की रोजगार गारंटी वादों के प्रति जागरूक किया।
रैली कैंट विधानसभा कार्यालय लक्ष्मण चौक से शुरू हुई। जिसके बाद गांधीग्राम कांवली रोड, गोविंदगढ़, कुमार मंडी, यमुना कॉलोनी, चकराता रोड, किशन नगर चौक होते हुए मित्रलोक कॉलोनी चोर खाला, गांधीनगर, राजेंद्र नगर, कौलागढ़, नींबू वाला बल्लूपुर, बल्लीवाला चौक, वसंत विहार, शास्त्री नगर, खाला न्यू पटेल नगर, पंडित वाणी क्षत्रों से होते हुए प्रेमनगर से होते हुए वापस कार्यालय पर आ कर समाप्त हुई।
आप प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अभी तक जनता से जो भी वादे किए हैं। उन्हें सत्ता में आते ही पूरे करेगी। जिसमें रोजगार, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाना शामिल है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने दिल्ली में काम करके दिखाया है और जनता को किए वादों पर खरी उतरी है। अब उत्तराखंड की बारी है। पिछले 20 सालों में कांग्रेस और भाजपा ने जनता के साथ खिलवाड़ किया है। इसके लिए जनता दोनों दलों को माफ नहीं करेगी। रैली में मुकेश सिंह, जितेंद्र बहल, विशाल बंसल, मोहित कुमार, वीर सिंह, विनोद भट्ट, अनुदीप कौर, अब्दुल जब्बार, गुलफाम मलिक, नवीन सिंह चौहान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।