Aarushi Sundriyal welcomed the guests at the Holi Milan function of the Congress Committee.
आज देहरादून के कांग्रेस भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जहां कांग्रेस नेत्री आरुषि सुंद्रियाल ने तिलक अक्षत तथा पुष्प वर्षा कर पारंपरिक तौर तरीकों से कांग्रेस नेताओं तथा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलों और इको फ्रेंडली गुलाल एक दूसरे पर डाल होली का त्योहार मनाया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस भवन में जमकर नाच गाना हुआ इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल ने बताया की यह कार्यक्रम महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी द्वारा आयोजित किया गया, और इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी कॉन्ग्रेस साथियों ने एक साथ मिलकर होली का त्योहार मनाया, उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा देश में नफरत के बीज बोलने में लगी है, देश के लोगों को धर्म के नाम पर बांटने में लगी है और दूसरी तरफ कांग्रेस सभी धर्मों को साथ लेकर एकता और अखंडता पूर्ण भारत निर्माण में लगी है। कांग्रेस द्वारा आयोजित होली के इस कार्यक्रम में सभी धर्मों और जातियों के लोग सम्मिलित रहे।