Accident! Scooty rider fell into a ditch here in Mussoorie, died on the spot
मसूरी में देर शाम को मसूरी देहरादून झड़ीपानी रोड चूनाखाला के पास एक स्कूटी सवार खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुची और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे युवक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया, परंतु युवक की मौके पर मौत हो गई थी। 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।
मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि युवक मसूरी से देहरादून जा रहा था कि अचानक मसूरी देहरादून झडीपानी चूनाखाला के पास उसकी स्कूटी यूके 07 एफ 7294 अनियंत्रित हो गई । जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी वही स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल को खाई से निकाला गया और जिला उप चिकित्सालय मसूरी भेजा गया जहां पर जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि युवक अनिंद्य भारद्वाज पुत्र अनिल शर्मा निवासी इंद्र नगर एशियन स्कूल वसंत विहार देहरादून का रहने वाला था उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर ले लिया है और पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंपा जाएगा।