उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। जहां पुलिस से ही मारपीट की घटना सामने आई है। दरअसल यूपी के हरदोई में मारपीट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। दबंगों द्वारा की गई मारपीट में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पुलिसकर्मियों को सीएचसी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल पुलिस दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता के साथ घटनास्थल पर जा रही थी। लकिन रास्ते पर ही कुछ लोगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लिया।