उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के बाद बर्फीली हवाएं बनी आफत

उत्तराखंड में नव वर्ष की शुरुआत बर्फबारी व बारिश के साथ हुई कुछ दिन पहले प्रदेशभर में लगातार बर्फबारी से लेकर बारिश का सिलसिला लगातार जारी था, राज्य के अलग- अलग हिस्सों में कंपकंपी वाली ठंड महसूस की जा रही थी, इसी बीच कुछ दिनों से मौसम के मिजाज में कुछ अलग ही परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हिमपात व बारिश के बाद अब प्रदेशभर में बर्फीली हवाओं और कोहरे के चलते कड़क ठंड महसूस की जा रही है।

बीते एक सप्ताह पूर्व उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से पहाड़ियां सफेद चादर ओढ़े बैठी है, तो वहीं अब धूप खिलने से बर्फ पिघलने लगी है और बर्फीली हवा चलना शुरु हो गया है, इन हवाओं के चलते राज्य के अधिकांश इलाकों में जोरदार ठंड पड़ रही है, जो कि मुसीबत बने हुए है, हालांकि आसमान में बादलों के छाए रहने से अभी बारिश के साथ बर्फबारी के आसार लगातार बने हुए है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार के खिलाफ माघ मेले से बजेगा बिगुल

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेशभर के मैदानी इलाकों में दिनभर कोहरे के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही पहाड़ों में पाला गिरने से ठंड में और अधिक बढ़ोत्तरी हो सकती है। उत्तराखंड में बीते एक सप्ताह पहले हुए हिमपात और बारिश के कारण कई मार्ग बंद हो चुके है वहीं हिमपात होने से सैलानियों की भारी संख्या उत्तराखंड पहुंचकर बर्फबारी का आनंद ले रहे है।

सिमरन बिंजोला

More From Author

आप पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने ऊधमसिंह नगर में किया जनसंपर्क

चुनाव ड्यूटी में तैनात CRPF जवनों को करना होगा कोविड नियमों का पालन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *