HNN Shortsउत्तरप्रदेशराजनीतिहोम
अखिलेश यादव का सांसद पद से इस्तीफा, बन सकते हैं नेता विपक्ष
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव नेता विपक्ष की कमान संभाल सकते हैं। अखिलेश यादव हाल ही में मैनपुरी की करहल सीट से विधायक बने हैं। ऐसे में उन्हें सांसदी या विधायकी में से एक छोड़नी थी। अखिलेश ने अब सांसदी छोड़ने का फैसला कर दिया है। इसी क्रम में वो आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय पहुंच गए है। स्पीकर ओम बिरला से मिलकर अपना इस्तीफा सौपेंगे। अखिलेश फिलहाल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से लोकसभा सांसद भी हैं और करहल सीट से विधायक भी है।
यह भी पढ़े- रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा