विधानसभा चुनाव के बाद सरकार ने आम जनता को बड़ा झटका दिया है। आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लखनऊ में 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है। इसी तरह दिल्ली की बात करें तो 949.5 रुपये हो गई है। पहले यह 899.50 रुपये थी। अगर कोलकाता की बात करें तो यहां 6 अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी अब आज से 976 रुपये हो गई है। पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है।
बता दें कि ये एलपीजी के दाम में ये इजाफा अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार हुआ है, हालांकि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम इस दौरान बढ़े हैं लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा नहीं किया गया था, आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 अक्टूबर 2021 को बढ़ाए गए थे।