उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है ऐसे में राजनीतिक दल कांग्रेस व बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली व दूसरी सूची जारी कर दी है। राजनीतिक दलों द्वारा सूची जारी करने के बाद से अब कांग्रेस व बीजेपी के प्रत्याशियों में असंतोष उत्पन्न हो गया है, दोनों पार्टी के प्रत्याशी चुनावी सूची से बिल्कुल भी खुश नहीं है।
बीजेपी द्वारा कई दावेदारों के अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग, द्वाराहाट और थराली के विधायकों के टिकट काटे जाने के कारण इन दावेदारों में बागी तेवर दिखाई दे रहे हैं और ऐसे में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं। बीजेपी पार्टी को 59 सीटों में से 26 विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों व उनके समर्थकों के असंतोष और नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस पार्टी का भी ठीक इसी प्रकार का हाल है, कांग्रेस की 64 में से 24 विधानसभा सीटों पर असंतोष के भाव दिखाई दे रहे हैं, वहीं कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल भी टिकट काटे जाने से नाराज हैं। सोशल मीडिया पर उनके पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य हुई बीजेपी में शामिल
रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेसी नेता रंजीत रावत भी टिकट काटे जाने से नाराज बताए जा रहे हैं। उन्हें लेकर भी चर्चा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं इसी तरह अन्य विधानसभा सीटों पर भी दावेदारों के असंतोष की खबरे सामने आ रही है, जिससे कांग्रेस की चिंता बढ़ी हुई है।
सिमरन बिंजोला