तमिलनाडु के कुन्नूर में बीते दिन हेलीकॉप्टर क्रैश से सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मृत्यु हो गयी है, जिससे पूरा देश आज उनके आकस्मिक निधन पर शोक मना रहा है। जनरल की मृत्यु से भारतीय सैन्य अकादमी द्वारा आज होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। आइएमए की पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को होनी सुनिश्चित की गयी है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भी शामिल होना था। बिपिन रावत की मृत्यु के शोक के चलते आइएमए की तरफ से आज आपात बैठक होनी है, जिसमें पीओपी की तारीख बदलने को लेकर फैसला किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- सत्ताधारी दल व विपक्षी दल चुनावी रणनीति के अंतिम रुप में जुटे
इस बार 319 भारतीय व 68 विदेशी कैडेंट सहित कुल 387 जेंटलमैन कैडेंट पीओपी में शामिल होंगे, जिसको लेकर आइएमए प्रशासन द्वारा एक महीने पहले से तैयारियां की जा रही है। पासिंग आउट परेड से पूर्व सैन्य अकादमी में दस दिन पहले से रिहर्सल व कमांडेंट परेड सहित पुरस्कार समारोह जैसे कार्यक्रम होते है, और आज भी कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया था, लेकिन बीते दिन हेलीकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों की मृत्यु से अकादमी में शोक मना हुआ है, जिस कारण आयोजन को स्थगित कर दिया है।
सिमरन बिंजोला