बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘गुड बाय’ फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं। फिल्म की शूटिंग हरिद्वार और ऋषिकेश के कई लोकेशन पर की जा रही है, बीती देर रात अमिताभ बच्चन साउथ की सुपरहिट फिल्म RRR को देखने ऋषिकेश के रामा पैलेस पहुंचे। अमिताभ बच्चन के रामा पैलेस पहुंचने पर सिनेमा हॉल के मालिक अशोक गोयल व उनके पुत्र हिमांशु गोयल ने उनको स्वागत किया।
अमिताभ बच्चन बड़े ही गुपचुप तरीके से फिल्म को देखने के लिए रामा पैलेस पहुंचे थे। फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल रवाना हो गए। हालांकि, इस दौरान बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक रामा पैलेस के आसपास मौजूद रहे। सभी लोग अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने को बेताब दिखे।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा कल से शुरू
अमिताभ बच्चन टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आनंदा होटल में ठहरे हैं. आनंदा होटल वीवीआईपी के बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए अलग पहचान रखता है। देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां समय-समय पर यहां ठहरते रहे हैं, ऊंची पहाड़ी पर स्थित होने के चलते आनंदा से ऋषिकेश का खूबसूरत व्यू देखने लायक होता है। 47 साल बाद ऋषिकेश और आसपास की लोकेशन पर शूटिंग करने के लिए अमिताभ बच्चन यहां आए हैं।