उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर उनके ही बेटे आनंद रावत ने सोशल मीडिया पर साधा निशाना। हरीश रावत के बेटे आनंद रावत, जो यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं, उनहोने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउन्ट से शुक्रवार को एक पोस्ट पर लिखा “ राज्य में सबसे अधिक आईटीआई और पॉलीटेक्निक खोले गए हैं। यहां से लगभग 20 हजार युवा हर साल तैयार हो रहे हैं।
लेकिन, राज्य के इन युवाओं को क्षमता के मुताबिक सैलरी नहीं मिलती है। इन्हें सिडकुल में 10 से 12 हजार रुपये मिलते हैं। केरल में यह लगभग दोगुना है। विदेश में जाकर युवा लाखों कमाते हैं। दूसरे राज्यों की सरकारें अपने तकनीकी रूप से स्किल्ड युवाओं पर ध्यान देती हैं। लेकिन हमारे यहां ऐसा नहीं है। वहां स्किल्ड युवा मतलब पॉलीटेक्निक व आईटीआई पास युवा साल के 46,800 डॉलर कमाता है, जो प्रतिवर्ष 32 लाख रुपये के आसपास होता है और इसी अनुपात में जापान, ताईवान व खाड़ी देशों में भी कमाता है।
अब फिर सवाल वही है कि करेगा कौन। आपके नेता तो अपने समर्थकों को उनके जन्मदिन पर बधाई या किसी परिचित के शोक संदेश वाले पोस्ट करने में व्यस्त हैं और आप लोग उनके क्रियाकलाप से खुश हो? चाहे हरीश रावत जी हो या किशोर उपाध्याय जी, या फिर युवा नेता विनोद कंडारी, सुमित हृदयेश, रितु खंडूड़ूी सबके फेसबुक पर आपको इसी तरह की पोस्ट मिलेगी, लेकिन राज्य चिंतन नहीं मिलेगा?’ मेरे पिताजी मेरे चिंतन व विचारों से परेशान रहते हैं, शायद उन्होंने मेरी बातें एक नेता की दृष्टि से सुनी और मुझे येड़ा समझा।
यह भी पढे़ं- ग्रामीणों ने हरिद्वार जिलाधिकारी दिया ज्ञापन
हरीश रावत ने आनंद रावत की पोस्ट को शेयर करते हुए जवाब दिया और लिखा, “बेटा तुम्हारा पिता भी वक्त का मारा हुआ है।