Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18189) के दो डिब्बों में भीषण आग लग गई। यह घटना इलामंचिली रेलवे स्टेशन के पास हुई।
पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 12:45 बजे मिली, और उस समय दो कोचों में 82 और 76 यात्री मौजूद थे। इस हादसे में एक की मौत हो गई, और मृतक की पहचान विजयवाड़ा निवासी 70 वर्षीय चंद्रशेखर सुंदर के रूप में हुई है।
यह हादसा तब हुआ जब ट्रेन विशाखापट्टनम जिले के दुव्वाडा इलाके से गुजर रही थी। इसी दौरान पैंट्री कार से सटे कोच से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। लोको पायलट ने स्थिति को देखते हुए तुरंत ट्रेन को इलामंचिली स्टेशन पर रोक दिया।
कुछ ही पलों में आग ने बी-1 और एम-2 कोच को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही दोनों डिब्बे बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, और लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से उतरने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे के कारण इलामंचिली रेलवे स्टेशन धुएं से भर गया, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। विशाखापट्टनम से विजयवाड़ा जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चलीं, जबकि अनाकापल्ली, विशाखापट्टनम और तुनी रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनों को एहतियातन रोक दिया गया।
आग से प्रभावित यात्रियों को RTC की तीन बसों के जरिए सुरक्षित रूप से समरलाकोटा स्टेशन पहुंचाया गया। रेलवे प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आग लगने के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Read more:- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और शीतलहर ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
Also Follow HNN24x7 on Youtube

