अंकिता हत्याकांड : अंकिता हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अंकिता के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मांग की है कि पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों ने कहा है कि आखिर रिजल्ट क्यों तोड़ा गया है। क्या सबूतों मिटाने की कोशिश की गई है। फिलहाल प्रशासन अंकिता के परिजनों को मनाने में जुटा है।