ऋषिकेश : अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है। इस हत्यकांड की जांच कर रही पुलिस SDRF की टीम को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने मृतका के शव को ऋषिकेश के चिल्ला नहर से बरामद कर लिया है बताया गया है कि मृतका के पिता और भाई ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर ली है।
वही दूसरी ओर सीएम धामी ने घटना पर दुख जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। इस घटना को लेकर लोगों को काफी आक्रोश है लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।