अखिलेश के खिलाफ करहल सीट से अपर्णा यादव लड़ सकती हैं चुनाव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से आज नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक इस सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है ऐसे में इस बात को लेकर तमाम अटकलें चल रही हैं कि बीजेपी अखिलेश के खिलाफ किसे उतारेगी मुलायम परिवार के गढ़ करहल को अखिलेश यादव के लिए बेहद सेफ माना जा रहा है इस सीट पर लंबे समय से सपा का ही कब्जा है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बीजेपी इस सीट से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को उतार सकती है जो कि कुछ ही समय पहले बीजेपी में शामिल हुई हैं।

अपर्णा को अखिलेश के खिलाफ उतारकर बीजेपी एक तीर से कई निशाने साध सकती है बीजेपी चाहती है कि करहल से किसी ऐसे मजबूत प्रत्याशी को उतारा जाए जिससे अखिलेश यादव अपनी सीट को लेकर निश्चिंत न हो पाएं बीजेपी के कुछ रणनीतिकारों का मानना है कि अपर्णा यादव इस खांचें में फिट बैठती है मुलायम सिंह यादव के परिवार की होने की वजह से अपर्णा नेताजी की विरासत की हिस्सेदार के तौर पर वोटर्स को लुभा सकती है।

यह भी पढ़ें- आगरा में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़

पूरे प्रदेश में जाएगा संदेश

बीजेपी का मानना है कि यदि करहल में अखिलेश और उनके परिवार की सदस्य अपर्णा यादव के बीच सीधी टक्कर होती है तो वह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनेगा यह संदेश जाएगा कि अखिलेश यादव के साथ उनका परिवार भी साथ नहीं है।

आरती राणा

More From Author

उत्तराखंड में आज से 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचलित

उत्तराखंड चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी आज पहुंचेंगे पौड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *