उत्तरकाशी मैं तुल्याड़ा गांव के जंगलों में पाकिस्तानी झंडों के साथ मिलें गुब्बारे

चिन्यालीसौड़ ब्लाक के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में पाकिस्तानी झंडों के साथ कुछ गुब्बारे मिले । मामले की जांच की जा रही है।

 

बता दे कि शुक्रवार को चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले। जिन पर पाकिस्तान के कुछ झंडे लगे हुए थे। पाकिस्तानी झंडे दिखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। और सूचना पुलिस को दी गयी। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गुब्बारों पर एक-दो पाकिस्तानी झंडे लगे हुए हैं।

 

बताया कि प्रथम दृष्टया गुब्बारे पाकिस्तान से ही आने की बात सामने आई है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ही इसके बारे में ज्यादा कुछ बता सकती हैं।

 

तो  इधर, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि स्थानीय खुफिया एजेंसी से इसकी सूचना मिली है। मामले की जांच करवाई जा रही है।

 

More From Author

पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी

देहरादून के डोईवाला में तीन पादरियों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *