PKL 2022 के पहले एलिमिनेटर में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली केसी को 56-24 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। गत विजेता दबंग दिल्ली केसी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
तो बेंगलुरु बुल्स की तरफ से रेडिंग में भरत और विकास कंडोला ने सुपर 10 लगाया। डिफेंस में सुब्रामणिम और सौरभ नंदल ने हाई 5 लगाया। दबंग दिल्ली केसी के लिए सिर्फ कप्तान नवीन कुमार ने ही 8 पॉइंट्स लिए।
दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ 31-14 से बढ़त बनाई। विकास कंडोला और भरत ने अपनी पहली रेड में बोनस हासिल किया