पंजाब में आप की सरकार बनी तो दफ्तरों में लगेंगी भगत सिंह की तस्वीरें

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज अमृतसर में हैं। केजरीवाल ने कहा कि यदि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सरकारी दफ्तरों में सीएम की फोटो नहीं लगेगी बल्कि शहीद भगत सिंह और बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें दफ्तरों में लगेंगी।

केजरीवाल ने कहा कि देश को आजादी संघर्ष से मिली है लेकिन देश के सिस्टम पर राजनीति छाई हुई है आजादी के आदोंलन को बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है हम सब उनके फैन हैं बाबा साहिब के संघर्ष आज भी याद किया जाता है उन्हें अछूत माना जाता था पर उन्होंने हार नहीं मानी अमेरिका से पड़ बदलाव लाए।

यह भी पढ़ें-मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने सपा पर साधा निशाना

केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहिब ने संविधान लिखा और कानून मंत्री बने कहा कि दिल्ली में हर दफ्तर में बाबा साहिब और भगता सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी पंजाब में भी हमारी सरकार बनने पर सीएम की नहीं इनकी ही फोटो सरकारी दफ्तरों में लगेगी आप प्रमुख ने कहा कि अंग्रेजों ने 200 साल में भारत को इतना नहीं लूटा जितना यहां वालों ने आजादी के बाद लूटा।

आरती राणा

More From Author

चुनाव प्रचार के लिए स्मृति ईरानी आज करेंगी आगरा दौरा

मणिपुर में भाजपा ने की प्रत्याशियों की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *