उत्तर प्रदेश : यूपी बीजेपी को जल्द ही अपना नया अध्यक्ष मिल सकता है। बीजेपी के नए अध्यक्ष की रेस में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी आगे नजर आ रहे हैं। बुधवार को भूपेंद्र चौधरी ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जिसके बाद भूपेंद्र चौधरी के नए अध्यक्ष बनने की चर्चाएं तेज हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही उनके नाम का ऐलान किया जा सकता है। गुरुवार को बीजेपी अपने नए प्रदेश का अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है। बीजेपी भूपेंद्र चौधरी के जरिए सूबे में क्षेत्रीय और जातीय दोनों ही संतुलन बनाने का दांव चल सकती है। उत्तर प्रदेश में भूपेंद्र चौधरी को पार्टी की कमान सौंपकर बीजेपी पश्चिमी यूपी में आरएलडी-सपा के गठबंधन का असर कम करने की रणनीति बना रही है।