देश में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। बॉलीवुड के शहंशाह एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है की ‘मेरा अभी-अभी कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। वे सभी लोग जो मेरे आस-पास रहे हैं कृपया अपनी जांच करवाएं’। बिग बी के इस ट्वीट के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन का परिवार अभी सुरक्षित बताया जा रहा है। बिग बी के अलावा अभी कोई कोविड पॉजिटिव नहीं है लेकिन फिर भी सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। इससे पहले भी बिग बी 2020 में कोविड पॉजिटिव हुए थे।