उत्तराखंड : प्रदेश में मौसम के मिजाज तल्ख बने हुए हैं। राज्य में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में रूक-रूक कर हो रही भारी बरसात परेशानी का सबब बन रही है। टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। टिहरी के घनसाली के चिरबाटिया क्षेत्र में बादल फटने की सूचना है। थार्ती-भटवाड़ा गांव के नेलचामी गाड़ में बादल फटने के कारण भारी मलबा आने के कारण ग्रामीणों की सिंचित कई हेक्टेयर भूमि को भारी नुकसान हुआ है। धान की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है और 3 पुलिया भी बह गई हैं।
वहीं रूद्रप्रयाग जिले में भी विकासखण्ड जखोली के ग्रामपंचायत त्यूखर में बादल फटने की सूचना है। बादल फटने के कारण काश्तकारों की कई हेक्टयर भूमि बह गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक त्युंखर ग्राम पंचायत के पनगोला नामी तोक में बादल फटने से लोगो के खेत, पेयजल योजनाएं ,सम्पर्क मार्ग और घरों में मलबा आ गया है। बादल फटने की घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग मौके के लिये रवाना हो गया है।