Big news: After Chief Minister Dhami, this cabinet minister received a threat call
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के पास आया धमकी भरा फ़ोन,
प्रदेश में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं। इस सम्मेलन को लेकर एक के बाद एक लोगों को धमकियां मिल रही है। सीएम धामी को भी इस तरह का धमकी मेरा फोन आ चुका है। इसके बाद अब एक और मंत्री को फोन की मिली है।
खालिस्तानी समर्थक बताकर दी कैबिनेट मंत्री को धमकी
सूत्रों की माने तो दो बार आया कैबिनेट मंत्री पर धमकी भरा फ़ोन,
कैबिनेट मंत्री को G_20 सम्मेलन में ना जाने की दी सलाह,
जी 20 मे जाने पर नुकसान पहुंचाने की कही बात,
कल से रामनगर में शुरू हो रहा है जी_ 20 सम्मेलन,
20 देशों के प्रतिनिधि कर रहे हैं सम्मेलन में प्रतिभाग,
मंत्री के धमकी भरे फोन की की गई पुलिस में शिकायत,
फोन करने वाले ने खुद को खालिस्तान का समर्थक बताया है।
धमकी देने वाले ने कैबिनेट मंत्री को रामनगर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन मनाने की बात कही गई है।
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दे दी है। जिसके बाद मंत्री की शिकायत दर्ज कर ली गई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी